<no title>जल्द बदल जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र ! मोदी सरकार ने शुरू की तैयारी


भारत में जल्द ही सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बदल सकती है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। दो तरीकों से सेवानिवृत्ति की आयु निर्धारित हो सकती है। पहला तरीका ये है कि यदि कर्मचारी ने 33 साल की सेवा पूरी कर ली हो या फिर कर्मचारी की उम्र 60 साल हो चुकी हो।


केंद्र सरकार का तर्क है कि 33 वर्ष की सेवा या 60 वर्ष की उम्र, जो भी पहले आए, इसके अनुसार सेवानिवृत्ति होने से सरकार ही नहीं, बल्कि दूसरे कर्मियों को भी लाभ मिलेगा। रिटायरमेंट उम्र बदल का उल्लेख सातवें वेतन आयोग में भी किया गया है। मामले में DOPT सूत्रों का कहना है कि इस प्रपोजल पर काम आरंभ हो चुका है।