अहमदाबाद. शहर के पांजरा पोल क्षेत्र में आज बीआरटीएस की बेलगाम बस ने एक मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दो जवानों बेटों की मौत से दु:खी पिता ने कहा कि मैं निराधार हो गया. जानकारी के मुताबिक गिर सोमनाथ जिले के मूल निवासी हीराभाई का बड़ा पुत्र नयन तालाला स्थित आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी करता है.
जबकि छोटा बेटा जयेश गांधीनगर सचिवालय में सेवारत है और अहमदाबाद में पत्नी के साथ रहता है. दोनों पुत्रों की शादी हो गई है, हांलाकि उनके कोई संतान नहीं है. बैंक की तालीम के लिए जयेश बुधवार को अपने पिता हीराभाई के साथ अहमदाबाद आया था. गुरुवार की सुबह नाश्ता कर नयन और जयेश घर से रवाना हुए थे.
जयेश ने कहा कि वह नयन को बैंक में छोड़कर गांधीनगर निकल जाएगा. जयेश ने अपने पिता से शाम को जयेश को ले आने को भी कहा था.
लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. मोटर साइकिल पर सवार दोनों भाई पांजरा पोल क्षेत्र से गुजर रहे थे, तब बीआरटीएस की बेलगाम बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में नयन और जयेश की घटनास्थल पर मौत हो गई. दो बेटों की एक साथ मौत से आहत हीराभाई ने बस इतना ही कहा कि उनका आधार चला गया. हीराभाई के संतानों में केवल दो बेटे थे और वह भी चले गए. स्थानीय पुलिस ने शवों को पीएम के भेज आगे की कार्यवाही शुरू की.