भारतीय स्टेट बैंक की ओर से शुक्रवार को ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राहकों को बैंक की योजनाओं के साथ ही डिजिटल उत्पादों के बारे में जानकारी दी।
ग्राहक मिलन सम्मेलन के साथ ही गढ़ रोड स्थित एसबीआई जोनल ऑफिस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अंचल के उपमहाप्रबंधक दीपक कौशिक और क्षेत्र-7 के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल देवानी भी मौजूद रहे। इस दौरान ग्राहकों को बैंक योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। बैंक अधिकारियों ने डिटिजल उत्पादों के बारे में भी बताया।
इसी के साथ एसबीआई के अधिकारियों ने योनो एप के बारे में जानकारी दी। प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाइस मौके पर उपमहाप्रबंधक दीपक कौशिक और क्षेत्र-7 के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल देवानी ने कहा योनो एप एक तरह से मिनी बैंक है। ग्राहक अपने खाते की जानकारी करते हैं। बगैर कार्ड लेन-देन कर सकते हैं। एप का नोएडा रीजन में करीब छह लाख लोग प्रयोग कर रहे हैं।
इसमें करीब दो लाख किसान भी शामिल हैं। जो मौसम से लेकर मंडी के भाव तक एप के जरिए जानते हैं। रोजाना 500 से 600 लोग एप से जुड़ रहे है। इसका इस्तेमाल बैंकिंग, शॉपिंग, टिकट, इनवेस्टमेंट और एटीएम से कैश निकालने के लिए किया जा सकता है।