भोपाल। आलमी तब्लीगी इज्तिमा आज यानी शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसमें करीब 10 लाख मुसलमान धर्मावलंबियों के आने की संभावना है। कमलनाथ सरकार ने तय किया है कि भोपाल इज्तिमा में आने वाले मुस्लिम समाज के धर्मावलंबियों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। बता दें कि यह मुस्लिम समाज का एशिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है।
भोपाल में 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित होने वाले सालाना तब्लीगी इज़्तिमा में तशरीफ़ लाये जायरीनों की सहूलियत के बीएसएनएल ने सुविधा के लिए निम्न नंबर बीएसएनएल द्वारा बतौर हेल्पलाइन जारी किए गए हैं।
इत्जिमा स्थल 2588777,
पुलिस कंट्रोल रूम 2587746,
पुलिस चौकी 2587758,
नगर निगम कंटोल रूम 258778,
ट्रैफिक कंट्रोल रूम 2587799,
फायर ब्रिगेड 2587790
हॉस्पिटल 2587792,
पीएचई कार्यालय 2587776,
वीसी कार्यालय 2587747,
स्टेज 2587755,
ट्रांसफार्मर 2 एकड़ के पास 2587772,
ट्रांसफार्मर पीएचई के पास 2587743,
ट्रांसफार्मर मस्जिद के पास 2587743,
आकाश साउंड 2587760,
जावेद भाई टेंट हाउस 2587741,
मशवरा कार्यालय मस्दिज के पास 2587749,
किचिन बेरून 258778,
बैरून इस्तकबाल 2587779,
वाटर सप्लाई बेरून 2587775,
किचिन काबरीन 2587787,
तसकील खेमा 2587780,
अकबरीन हजरात 2587791,
आईएसडी पीसीओ इज्तिमा स्थल 2588770 एवं एसटीसी पीसीओ 2587766 के जारी किए हैं।