मोदी सरकार ने अपनी सांसद और मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की एक कमेटी में शामिल किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बनी इस कमेटी में प्रज्ञा ठाकुर भी सदस्य हैं. इस कमेटी में कुल 21 सदस्यों का नाम शामिल किया गया है. इस पर अब विवाद भी शुरू हो चुका है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
कमेटी में ये लोग हैं शामिल
रक्षा मंत्रालय की इस कमेटी में कुल 21 सदस्य हैं, जिनमें प्रज्ञा ठाकुर के अलावा फारुक अब्दुल्ला, ए राजा, सु्प्रिया सुले, जेपी नड्डा, मीनाक्षी लेखी समेत अन्य सांसद शामिल हैंबता दें कि प्रज्ञा ठाकुर के कई बयानों से बीजेपी मुश्किलों में पड़ी है. महात्मा गांधी और गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने प्रज्ञा पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही थी. इसके लिए डेडलाइन भी दी गई, लेकिन उसे गुजरे जमाना हो गया. अब सजा के बदले प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की कमेटी का सदस्य बनाकर इनाम दिया गया है..
प्रज्ञा ठाकुर के रक्षा मंत्रालय की कमेटी में शामिल होने पर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार का ये कदम देश की डिफेंस फोर्स का अपमान है. कांग्रेस ने कहा है कि ये हर भारतीय और संसद के हर सदस्य का अपमान है
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में शामिल किए जाने पर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि वो गोडसे वाले बयान के लिए प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं करेंगे. प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर लिखा,
"प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय कमेटी में शामिल किया गया है. गोडसे को देशभक्त बताने के बयान के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि वो प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं कर सकते हैं. लेकिन एक आतंकी हमले की आरोपी देश के रक्षा मामलों के फैसले लेने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार है."