Shaukat Kaifi passes away: बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी की मां और उर्दू के मशहूर शायर कैफी आज़मी की पत्नी शौकत आज़मी का निधन हो गया है. शौकत आज़मी एक जानी मानी अभिनेत्री थी
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी की मां और उर्दू के मशहूर शायर कैफी आज़मी की पत्नी शौकत आज़मी का निधन (Shaukat Kaifi Passes Away) हो गया है. वह 91 साल की थीं. शौकत आज़मी एक जानी मानी अभिनेत्री थीं. उन्होंने उमराव जान, बाज़ार, हीर-रांझा जैसे कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया. शौकत आज़मी अंतिम बार फिल्म 'साथियां' (2002) में नजर आईं थी. जिसमें उन्होंने बुआ का रोल निभाया था.हैदराबाद में जन्मी शौकत आज़मी मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती थींं. हाल ही में उन्होंने अपने पति कैफी आज़मी के जीवन पर एक किताब लिखी थी. जिसका नाम 'कैफी और मैं' है. बता दें कि कैफी आज़मी और शौकत आज़मी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य थे. दोनों पति-पत्नी लम्बें समय तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की विंग इप्टा से जुड़े रहें.
कैफी आज़मी और शौकत आज़मी के दो बच्चे हैं. जिसमें बेटे का नाम बाबा आज़मी और बेटी का नाम शबाना आज़मी है. बाबा आज़मी और शबाना आज़मी दोनों ही बॉलीवुड में काम कर रहें हैं. शबाना आज़मी को नेशनल फिल्म अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें अब तक 5 फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके हैं.