Thalaivi में कंगना रनौत का पहला लुक आया सामने, लोगों ने कहा- ये बेइज्जती है

थलाइवी' (Thalaivi) में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पहला लुक सामने आ गया है.



मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. वहीं इसी बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर के साथ ही सामने आया है जे जयललिता (J Jayalalithaa Biopic) के किरदार में कंगना रनौत का फर्स्ट लुक. पोस्टर में कंगना रनौत, जयललिता के अंदाज में ग्रीन केप में विक्ट्री साइन दिखाती हुई नजर आ रही हैं.इस पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ इस फर्स्ट लुक को मिल रहे रिएक्शन कुछ ठीक नहीं दिख रहे हें.

तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर 'थलाइवी' में कंगना रनौत का पहला लुक शेयर किया है. वहीं इस पोस्टर में कंगना रनौत का लुक लोगों को कुछ पसंद नहीं आया है. तरण आदर्श के पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोग कंगना रनौत को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां देखें जयललिता के किरदार में कंगना रनौत का फर्स्ट लुक-इस पोस्टर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 'इसमें ना तो ये कंगना रनौत लग रही हैं और ना ही जयललिता'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'ऐसा लग रहा है कि कंगना रनौत को 3 दिनों तक पाने में डुबाकर रखा गया हो'. वहीं एक अन्य ने इसे जय ललिता की बेइज्जती बताया है. बता दें कि जयललिता की इस बायोपिक में फिल्मों से लेकर उनकी राजनीतिक जर्नी के बारे में बात की जाएगी. इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने काफी मेहनत भी की है. स्पेशल ट्रेनिंग से लेकर प्रोस्थेटिक मेकअप तक, कंगना ने जयललिता की तरह दिखने के लिए मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी है.