विकास की यात्रा अंतहीन, अभी बहुत कुछ किया जाना हैं : कमलनाथ

  मुख्यमंत्री ने रखी एक हजार 700 करोड़ के कार्यों की आधारशिला


छिंदवाड़ा. विकास की यात्रा अंतहीन होती है और यह जारी रहेगी, अभी बहुत कुछ किया जाना हैं यह कहना है मुख्यमंत्री कमलनाथ का. मुख्यमंत्री श्री नाथ ने यह बात छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांईसेंस से संबद्ध चिकित्सालय, सुपर स्पेशियलिटी व कार्डियक सेंटर के भूमिपूजन समारोह के अवसर पर कही. कमलनाथ ने आगे कहा कि इससे पहले जिले के मरीजों को उपचार कराने नागपुर जाना पड़ता था, लेकिन वर्तमान में स्थितियां बदल गई है. अब नागपुर के मरीज छिंदवाड़ा में उपचार कराने आएंगे. उन्होंने कहा कि लगभग 5 साल पहले मैंने छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का सपना देखा था और यह बड़ी खुशी की बात है कि यह सपना अब साकार होने जा रहा है


यहां पहुंचकर उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के लिए माडल   अस्पताल के साथ ही जिले की जेल को भी मार्डन बनाने का खाका तैयार कर उसे जमीन पर उतारने की कवायद शुरू कर दी है. छिंदवाड़ा में अस्पताल की सौगात देते हुए आज सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में आवश्यकता थी एक अच्छे अस्पताल की. आसपास के जिलों की भी आवश्यकता थी कि मेडिकल कॉलेज के साथ एक ऐसा अस्पताल हो, जिससे छिंदवाड़ा सिवनी, बैतूल जि़ले के लोग जिनको इलाज के लिए नागपुर जाना पड़ता है, उसकी आवश्यकता ना पड़े. वह छिंदवाड़ा आये अपने इलाज के लिए. छिंदवाड़ा को सौगात सौंपने के लिए कमलनाथ लगभग 3 घंटे शहर में रहे इस अवधि में मेडिकल कॉलेज में बनने वाली 1200 बिस्तरों की सुपरस्पेशलिटी 200 बैड के कार्डियक सेंटर सहित अर्जुनवाड़ी में बनने वाली नई जेल का भूमि पूजन किया.


इसके साथ ही जेल चौराहे पर नगर नगर निगम द्वारा निर्मित प्रियदर्शनी स्मारक और इंदिरा पद का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ भी मौजूद रहे. उनके अलावा प्रदेश सरकार के 6 मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहे इनमें गृहमंत्री वाला वचन लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, समाज कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, कृषि मंत्री हर्ष यादव शामिल थे. इसके अलावा छिंदवाड़ा जिले के अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और समाजसेवी मौजूद थे.