विराट कोहली का ताईजुल इस्लाम ने किया शानदार कैच, कहा जा सकता है 2019 का सर्वश्रेष्ठ कैच

  डे-नाईट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार शतक बना डाला है. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का यह 27वां शतक बनाया है. मैच के पहले दिन बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 106 रन के स्कोर पर आउट हो चुकी है. वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे. मैच के पहले दिन विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद थे.   


विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए खेली 136 रन की शानदार पारी                                                      दूसरे दिन भी भारतीय कप्तान बंगलादेशी गेंदबाजो पर हावी रहे, भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 136 रन की शानदार पारी खेली है.                                         


उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कुल 194 गेंदों का सामना किया था और कुल 18 चौके लगाए थे.


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपने 20 टेस्ट शतक पूरे कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके कुल 27 शतक है. जिसमे से 7 शतक उन्होंने बतौर खिलाड़ी लगाए हैं और 20 शतक बतौर कप्तान लगा दिए हैं.


ताईजुल इस्लाम के शानदार कैच ने की विराट की पारी समाप्त


दरअसल, भारत की पारी का 81वां ओवर इबादत हुसैन लेकर आ रहे थे. उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइक में विराट कोहली थे.


विराट कोहली ने स्क्वायेर लेग की दिशा में शानदार शॉट खेला था. यह गेंद जब हवा में थी, तो ऐसा लग रहा था, कि आसानी से बाउंड्री लाइन तक पहुंच जाएगी, लेकिन डीप स्क्वायेर लेग पर फील्डिंग कर रहे ताईजुल इस्लाम ने सुपरमैन की तरह हवा में उछलते हुए एक शानदार कैच पकड़ लिया और अपनी टीम को एक अहम विकेट दिला दिया.


इबादद हुसैन ने भारतीय कप्तान को आउट करने के बाद उन्हें सलाम भी किया. यह उनके सेलिब्रेशन करने का तरीका है.